UP BEd JEE Exam 2021: आसान पेपर से खिले चेहरे, माइनस मार्किंग ने बढ़ाई मुश्किलें
ABP News
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें प्रश्नपत्र तो आसान लगा, लेकिन माइनस मार्किंग की वजह से प्रश्नपत्र हल करने में उनकी मुश्किलें बढ़ गईं.
UP BEd JEE Exam 2021: संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में आयोजित की गई. गोरखपुर के 49 केन्द्रों पर 21,559 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में कुल 77 केन्द्रों पर कुल 32,599 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. पहली पाली में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें प्रश्नपत्र तो आसान लगा, लेकिन माइनस मार्किंग की वजह से प्रश्नपत्र हल करने में उनकी मुश्किलें बढ़ गईं. गोरखपुर के 49 केन्द्रों में से एक दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में भी कई विभागों में परीक्षा केन्द्र बनाया गया. यहां पर सुबह से ही परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ जमा रही. पुलिस और विश्वविद्यालय की सुरक्षा में मुस्तैद जवानों के साथ परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए खासे इंतजाम किए गए. परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का भी पालन सुनिश्चित कराया गया. मास्क के साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर जाने की अभ्यर्थियों को अनुमति मिली. पहली पाली में हिन्दी के अलावा सामान्य ज्ञान के 100 बहु-विकल्पीय प्रश्न पूछे गए. दूसरी पाली में भी अभ्यर्थियों को रीजनिंग और अन्य सवालों से दो-चार होना होगा.More Related News