UP BEd Entrance Exam: गाजियाबाद में बनाए गए 32 सेंटर, थर्मल स्कैनिंग के बाद मिल रही एंट्री
ABP News
यूपी में आज बीएड प्रवेश परीक्षा हो रही है. गाजियाबाद में प्रवेश परीक्षा के लिए 32 केंद्र बनाए गए हैं.
UP BEd Entrance Exam: यूपी में आज बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा हो रही है. प्रवेश परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में छात्र पहुंच रहे हैं. कोरोना काल में हो रही प्रवेश परीक्षा को लेकर सरकार की तरफ से पुख्ता तैयारी की गई है. गाजियाबाद के इंटर कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. थर्मल स्कैनिंग के बाद मिल रही एंट्रीपरीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का खासा ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए छात्र-छात्राओं को दो पंक्ति में विभाजित किया गया है. सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही छात्रों को एंट्री मिल रही है. इसके बाद उनके प्रवेश पत्र को जांचा जा रहा है.More Related News