![UP B.Ed JEE Result 2021: यूपी बी.एड जेईई रिजल्ट आज जारी होगा, ऐसे करें चेक](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2020-08%2F9a3a17ab-7170-4ac8-a92e-b6db12cf55f9%2F99.jpeg?rect=0%2C0%2C910%2C478&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
UP B.Ed JEE Result 2021: यूपी बी.एड जेईई रिजल्ट आज जारी होगा, ऐसे करें चेक
The Quint
UP B.Ed JEE Result 2021: काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होगी. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. Counseling will start from 1st September. Candidates who qualify the written test appear counseling round.
UP B.Ed JEE Result 2021: लखनऊ विश्वविद्यालय आज 27 अगस्त, 2021 को यूपी बी.एड जेईई परिणाम 2021 (UP B.Ed JEE Result 2021) घोषित करेगा. जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट lkouniv.ac.in पर देख सकते हैं.बता दें यह परीक्षा 6 अगस्त 2021 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.ADVERTISEMENTUP B.Ed JEE Result 2021: ऐसे करें चेकलखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट lkouniv.ac.in पर जाएं.होम पेज पर उपलब्ध बी.एड जेईई परीक्षा 2021 लिंक पर क्लिक करें.एक नया पेज खुलेगा जहां यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2021 लिंक दिखेगा.लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.ADVERTISEMENTनोटिस के अनुसार, काउंसलिंग 1 सितंबर, 2021 से शुरू होगी. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होना होगा.यूपी बीएड जेईई 2021 परीक्षा के लिए कुल 5,91,305 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा 6 अगस्त 2021 को राज्य के 75 जिलों में आयोजित की गई थी. इससे पहले परीक्षा 19 मई 2021 को आयोजित होने वाली थी. हालांकि कोविड -19 महामारी के चलते स्थगित कर दी गई थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 27 Aug 2021, 12:26 PM IST...More Related News