
UP ATS ने मानव तस्करी में शामिल रोहिंग्याओं के गैंग का किया खुलासा, 36 घंटे तक चला ऑपरेशन
ABP News
यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर म्यांमार और बांग्लादेश से महिलाओं और बच्चों को अवैध रूप से भारत में लाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
UP ATS Busted Human Trafficking Gang: यूपी एटीएस ने मानव तस्करी करने वाले रोहिंग्याओं के अंतरराष्ट्रीय गैंग का खुलासा किया है. एटीएस ने मोहम्मद नूर उर्फ नूरुल इस्लाम, रहमतुल्लाह और शबी उर रहमान उर्फ शबीउल्लाह को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से तस्करी करके लाई गई दो किशोरियों को बरामद किया है. दोनों किशोरियां रोहिंग्या हैं, जिन्हें म्यामांर से बांग्लादेश के जरिए भारत और फिर यूपी लाया गया था. यहां दोनों किशोरियों का सौदा किया जाना था. फिलहाल, किशोरियों को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है. जबकि, पकड़े गए तीनों रोहिंग्या को कोर्ट में पेश करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. महिलाओं और बच्चियों की तस्करीएडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना बांग्लादेश निवासी मोहम्मद नूर उर्फ नूरुल इस्लाम है. नूरुल इस्लाम यहां त्रिपुरा में रह रहा था. वो मूलरूप से म्यांमार के और यहां जम्मू कश्मीर में रह रहे रहमतुल्लाह और म्यामांर के शबी उर रहमान उर्फ शबीउल्लाह के साथ मिलकर महिलाओं और बच्चियों की तस्करी करता था.More Related News