UP Assembly Session: विधानसभा सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग करें सभी दल- विधानसभा अध्यक्ष
ABP News
UP Assembly Monsoon Session: प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है. विधानसभा अध्यक्ष सभी दलों से सहयोग का अनुरोध किया है.
UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मंगलवार से शुरू होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है. सोमवार को विधान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित ने कहा कि तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है. दीक्षित ने कहा कि सदन की कार्यवाही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुनिश्चित की जाएगी. सीएम ने सत्ता पक्ष के सहयोग का दिया आश्वासनबैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने सत्र के सुचारू संचालन में सत्ता पक्ष के सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति नियंत्रित है. सीएम ने कहा कि कोरोना कि गति स्थिर हो चुकी है. लेकिन, कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना को नियंत्रित करने एवं बचाव के सभी उपाय किए गए हैं.More Related News