![UP Assembly Monsoon session: विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सीएम योगी बोले, 'हम सकारात्मक चर्चा को तैयार हैं '](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/d5ad379735641d3a4b9c53a96890c7bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Assembly Monsoon session: विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सीएम योगी बोले, 'हम सकारात्मक चर्चा को तैयार हैं '
ABP News
UP Assembly Monsoon session: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हम सभी दलों से अपील करते हैं कि वे इस सत्र में भाग लें.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. वहीं, सत्र से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दलों से अपील की है कि, वे सत्र में भाग लेकर जनहित के मुद्दों पर चर्चा करें. उन्होंने कहा कि, मानसून सत्र में भाग लेने वालों का स्वागत है. सीएम योगी ने कहा कि, सरकार गांव-गरीब, किसान की योजनाओं के मुद्दों पर चर्चा को तैयार है. इस बीच उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा उठाये कदमों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, सरकार वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध करवा रही है. इसके अलावा सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि, 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने वाला यूपी पहला राज्य होगा.More Related News