![UP Assembly Elections 2022: क्यों अखिलेश यादव के लिए 'ड्राइविंग सीट' है करहल, सपा का पूरब से पश्चिम की 100 सीटें जीतने का 'ब्लूप्रिंट'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/cf5262677fe6cd897844bb466dd7f753_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Assembly Elections 2022: क्यों अखिलेश यादव के लिए 'ड्राइविंग सीट' है करहल, सपा का पूरब से पश्चिम की 100 सीटें जीतने का 'ब्लूप्रिंट'
ABP News
UP Assembly Election: योगी आदित्यनाथ इस बार गोरखपुर सदर सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी पहली बार विधायिकी का चुनाव करहल से लड़ेंगे.
UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश के चुनावी संग्राम का आगाज हो चुका है. सूबे में राजनीति और वार-पलटवार का दौर अपने चरम पर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की गद्दी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला तो 10 मार्च को हो ही जाएगा. लेकिन उससे पहले सभी पार्टियां चुनावी गेम सेट करने में जुट गई हैं. कोई जातियों के समीकरणों को अपने पाले में लाने के लिए दांव चल रहा है तो कोई गठबंधन से अपना जनाधार बढ़ाना चाहता है.
योगी आदित्यनाथ इस बार गोरखपुर सदर सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी पहली बार विधायिकी लड़ेंगे. इन दोनों नेताओं के 'चुनावी बिसात' पर उतरने के बाद यूपी का चुनाव पहले से ज्यादा हाई वोल्टेज हो गया है. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसे अखिलेश यादव के लिए सेफ सीट बताया जा रहा है.