
UP Assembly Elections 2022: कोई 173, कोई 193 वोट... यूपी की वो सीटें जहां 2017 के चुनाव में उम्मीदवार बेहद कम मार्जिन से जीते
ABP News
UP Assembly Election: 2017 के विधानसभा चुनाव में कई सीट ऐसी भी थीं, जहां हार और जीत का फैसला केवल चंद वोटों ने कर दिया था. कुछ सीटों पर उम्मीदवार 173, 1000, 2000 या 4 से 5 हजार वोटों से जीते थे.
UP Election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 10 फरवरी से लेकर 10 मार्च के दंगल के लिए सारी पार्टियां चुनावी अखाड़े में कूद चुकी हैं और विपक्षी को हराने के लिए हर पैंतरा अपना रही हैं. लेकिन गद्दी किसे मिलेगी इसका फैसला तो जनता के वोट ही करेंगे. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में कई सीट ऐसी भी थीं, जहां हार और जीत का फैसला केवल चंद वोटों ने कर दिया था. कुछ सीटों पर उम्मीदवार 173, 1000, 2000 या 4 से 5 हजार वोटों से जीते थे. इन वोट स्विंग्स का सबसे ज्यादा किसे फायदा मिला और किसे नुकसान हुआ. समझें पूरा गणित.
साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ने कई समीकरणों को ध्वस्त कर सूबे की राजनीति में नया इतिहास लिखा था. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी जहां केवल 47 सीटों पर सिमट गई, वहीं बीजेपी ने 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सूबे में सरकार बना ली. लेकिन कई सीटें ऐसी भी थीं, जहां उम्मीदवार बेहद कम मार्जिन से जीते थे. साल 2017 का एक आकलन दिखाता है कि 5000 वोटों का स्विंग उत्तर प्रदेश की हर 10वीं सीट का नतीजा बदल सकता है. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से 47 पर पिछले चुनावों में 5,000 से कम मतों के अंतर से जीत दर्ज की गई थी.