UP Assembly Elections 2022: करियर में पहली बार विधायिकी लड़ेंगे Akhilesh Yadav, यूपी के रण में इस क्षेत्र से चुनाव में उतरने की अटकलें
ABP News
UP Election 2022: फिलहाल अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट से लोकसभा सांसद हैं और उन्होंने कभी विधायिकी का चुनाव नहीं लड़ा है. लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि अगर अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे तो कहां से.
Akhilesh Yadav May Contest Election: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस बार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और वह राज्य की हर सीट पर दमखम झोंकेंगे.
फिलहाल अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट से लोकसभा सांसद हैं और उन्होंने कभी विधायिकी का चुनाव नहीं लड़ा है. लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि अगर अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे तो कहां से. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव के आजमगढ़ की किसी सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है. वे नहीं चाहते कि अपने गढ़ इटावा या मैनपुरी से चुनाव लड़ें. एक बड़ा मैसेज देने के लिए वे पूर्वांचल से ही किस्मत आजमाना चाहते हैं.