
UP Assembly Election Explained: आकंड़े बताते हैं कि सपा कभी भी बीजेपी को अकेले हरा नहीं पाई है
ABP News
UP Election: 1993 के विधानसभा चुनाव से लेकर आजतक के चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि समाजवादी पार्टी कभी भी बीजेपी को अकेले नहीं हरा पाई है. सपा को जब 2012 में ऐतिहासिक मिली थी तो उसके सामने बसपा थी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणभेरी अभी बजी तो नहीं है. लेकिन राजनीतिक दलों ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है. राजनीतिक टीकाकारों की राय और सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक इस बार सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला समाजवादी पार्टी से माना जा रहा है. लेकिन बसपा और कांग्रेस भी मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करती नजर आ रही हैं.
पिछले तीन दशक के विधानसभा चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाएंगे कि केवल 2007, 2012 और 2017 का ही चुनाव ऐसा था जब किसी दल ने अकेले के बलबूते पर सूबे में सरकार बनाई हो. इस बार का मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच माना तो जा रहा है. लेकिन आकंड़े बताते हैं कि सपा कभी भी बीजेपी को अकेले हरा नहीं पाई है.