UP Assembly Election: 60 से ज्यादा सीटों पर जीत के लिए अलग रणनीति बना रही BJP, जानें क्या है प्लान
ABP News
यूपी में सत्ता पर काबिज बीजेपी मिशन 2022 के चुनाव में जीत का पताका फहराने के लिए रणनीति बना रही है. 60 से ज्यादा सीटों पर जीत के लिए बीजेपी अलग रणनीति पर काम कर रही है.
UP Assembly Election 2022: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी जहां सत्ता पर दोबारा काबिज होने की कोशिश कर रही है तो वहीं, सपा और बसपा वापसी के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी का दावा है कि इस बार भी वो 300 से ज्यादा सीटें जीतकर अपनी सरकार बना लेगी. इस दावे को हकीकत में बदलने के लिए बीजेपी खास रणनीति पर काम कर रही है. दरअसल, बीजेपी का फोकस 60 से ज्यादा उन सीटों पर है जहां पार्टी आज तक कभी भी विधानसभा का चुनाव ही नहीं जीती है. इन सीटों पर पार्टी ने जीत की जिम्मेदारी अपने एमएलसी, राज्यसभा सांसदों, बोर्ड और निगम के अध्यक्षों और पार्टी के पदाधिकारियों को सौंपी है.More Related News