UP Assembly Election 2022: Lakhimpur में Akhilesh Yadav का BJP पर हमला, बोले- बाबा दो चरणों में हार चुके हैं, अब भी नहीं मान रहे हैं
ABP News
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा, बाबा दो चरण में हार चुके है, अभी भी नहीं मान रहे हैं. लखीमपुर कांड का कोई दोषी है तो मंत्री पुत्र है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.
Akhilesh Yadav Rally: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चुनावी रैली की. अखिलेश यादव ने सत्ताधारी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा, गर्मी निकालने वालों की इस बार जनता भाप निकाल देगी. अखिलेश यादव ने कहा, बाबा दो चरण में हार चुके हैं, अभी भी नहीं मान रहे हैं. लखीमपुर कांड का कोई दोषी है तो मंत्री पुत्र है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. बीजेपी वाले कोई भी कानून कभी भी ला सकते हैं. इन्होंने जमानत जल्दी इसलिए करवाई क्योंकि इन्हें पता है कि सरकार बदलने वाली है. जनता की अदालत में अभी जमानत नहीं मिली है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, जनता शुरुआत के चरणों में बहुमत दे देगी. लखीमपुर में साइकिल के अलावा कुछ नहीं चलने वाला है. भाजपा के बूथों पर कहने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, ये जनसमर्थन देखने के बाद इनके बूथों पर मक्खी मारने वाले भी नहीं दिखेंगे. सपा सुप्रीमो ने कहा, बिजनौर के बाद लखीमपुर में भी हवाई जहाज नहीं उतर पाया, इसका मतलब भाजपा के लिए मौसम बहुत खराब है इस बार. उन्होंने कहा, किसानों को जीप से कुचलने जैसी घटना इतिहास में कहीं नहीं हुई होगी. ये आज़ाद भारत में जलियांवाला बाग की याद दिला देने वाली घटना है.