
UP Assembly Election 2022: BJP-SP-BSP या Congress? Poll Of Polls में किसकी बन रही सरकार, सामने आए ये आंकड़े
ABP News
UP Assembly Election 2022: सोमवार को एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया था जिसमें यूपी में बीजेपी की सरकार फिर से बन रही है. लेकिन क्या वाकई दूसरे सर्वे भी यही कह रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा. लेकिन उससे पहले सोमवार को एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया था जिसमें यूपी में बीजेपी की सरकार फिर से बन रही है. लेकिन क्या वाकई दूसरे सर्वे भी यही कह रहे हैं. क्या है यूपी के बाकी सर्वे के नतीजे. क्या है यूपी का मूड. आज महा ओपिनियन पोल में हम बात करेंगे चार अलग अलग सर्वे एजेंसियों के आंकड़ों की.
यूपी का महाओपिनियन पोल
More Related News