
UP Assembly Election 2022: abp के 'घोषणापत्र' कार्यक्रम में अखिलेश यादव के तीखे बोल, कहा- योगी सरकार में आप कभी भी ठोक दिए जाओगे
ABP News
Uttar Pradesh Election 2022 News: यूपी के कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि हम राज्य में अपनी सरकार आने पर लॉ एन्ड ऑर्डर पर बेहतरी से काम करेंगे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. दूसरी तरफ सीट के एलान के साथ ही राज्य में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. इस बीच एबीपी न्यूज के कार्यक्रम घोषणापत्र में समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई तीखे सवालों का जबाव दिया और योगी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.
कार्यक्रम में अखिलेश से पूछ गया कि क्या आप अयोध्या जाकर दर्शन और दान-पुण्य करेंगे के सवाल का जवाब दिया. इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि हम दिखावे के लिए पूजा-पाठ नहीं करते. हम घर में किसको पूज रहे इसका दिखावा नहीं करते. अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे धर्म में दक्षिणा देने की बात है. जब राम मंदिर बन जाएगा तो मंदिर भी जाएंगे. भगवान राम के दर्शन भी करेंगे और दक्षिणा भी देंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कहीं भी जाता हूं किसी भी जगह सिर झुकाता हूं तो इससे बीजेपी वालों को क्या परेशानी है.