
UP Assembly Election 2022: सतीश चंद्र मिश्रा बोले- सपा-भाजपा मिलकर कराते है दंगे, जानिए ब्राम्हणों पर क्या बोले बीएसपी नेता
ABP News
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा आज दहशत का माहौल है और डराने धमकाने का काम किया जा रहा है. इससे निजात पाने के लिए लोग तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आज इस सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार हुए हैं.
UP Assembly Election 2022: हरदोई के सांडी में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आयोजित मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि दोनों ही दल मिल कर दंगे कराते हैं.
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का काम हुआ था और इस बार भी चाहे ब्राह्मण समाज हो या कोई अन्य समाज सभी ने मिलकर तय किया है कि आने वाले 2022 के चुनाव में एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. वहीं जनसभा में पूर्व मंत्री बसपा नेता नकुल दुबे ने कहा कि परेशान जनता सरकार को उखाड़कर गंगा में डुबोने का काम करेगी.