
UP Assembly Election 2022: रामपुर की चुनावी बिसात पर शाही जंग, 'राजा' और 'नवाब' की लड़ाई में किसके हाथ लगेगी बाजी?
ABP News
UP Election 2022: यूपी चुनाव में एक सीट ऐसी है, जहां जंग 'शाही' है. हम बात कर रहे हैं रामपुर की, जिस पर दो राजघराने आमने-सामने हैं. इस सीट से मोहम्मद आजम खान और रामपुर के नवाब काजिम अली उर्फ नावेद मियां के बीच चुनावी लड़ाई है.
UP Election: उत्तर प्रदेश में पहले चरण की 58 सीटों के लिए वोट 10 फरवरी को डाले जाएंगे. सूबे की सियासत में अब चुनावी जंग तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वार-पलटवार का दौर बदस्तूर जारी है. कई सीटें ऐसी हैं, जहां दिलचस्प जंग देखने को मिल रही हैं.
लेकिन यूपी चुनाव में एक सीट ऐसी है, जहां जंग 'शाही' है. हम बात कर रहे हैं रामपुर की, जिस पर दो राजघराने आमने-सामने हैं. इस सीट से मोहम्मद आजम खान और रामपुर के नवाब काजिम अली उर्फ नावेद मियां के बीच चुनावी लड़ाई है.
More Related News