![UP Assembly Election 2022: मौजूदा दौर 'आधी आमदनी, दोगुनी महंगाई का', BJP सिर्फ परेशानियां ही लाई है, Yogi सरकार पर बरसे Akhilesh Yadav](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/44e077b826732ac498f0f0e7942eba91_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Assembly Election 2022: मौजूदा दौर 'आधी आमदनी, दोगुनी महंगाई का', BJP सिर्फ परेशानियां ही लाई है, Yogi सरकार पर बरसे Akhilesh Yadav
ABP News
UP Assembly Elections 2022: अखिलेश यादव ने मौजूदा दौर को 'आधी आमदनी, दोगुनी महंगाई' बताया. उन्होंने कहा कि मौजूदा BJP सरकार सिर्फ मुश्किलें ही लाई है.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव लगातार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने बुधवार को एक खुले खत में विभिन्न मुद्दों को लेकर सूबे की सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने मौजूदा दौर को 'आधी आमदनी, दोगुनी महंगाई' बताया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ मुश्किलें ही लाई है.
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो ने खत में लिखा, 'गरीब और पिछड़ों के अलावा हुनरमंद और गैरहुनरमंद कामगार, बेरोजगार युवा, इकोनॉमी की गिरती स्थिति के कारण नौकरी गंवाने वाले लोग, बिजनेसमैन, उद्योगपति और किसान भी मौजूदा 'आधी आमदनी, दोगुनी महंगाई' के दौर से गुजर रहे हैं. जब से मौजूदा सरकार आई है, वह सिर्फ मुश्किलें और परेशानियां ही लाई है.' बुधवार को यह खत गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व सीएम ने ट्विटर पर शेयर किया.