UP Assembly Election 2022: ब्राह्मणों को रिझाने की कोशिश करेगी बीजेपी, 5 सितंबर से शुरू होगा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
Zee News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) नजदीक आते ही दूसरे दलों की तरफ बीजेपी ने भी ब्राह्मणों को रिझाने की कवायद शरू कर दी है.
विशाल सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) नजदीक आते ही दूसरे दलों की तरफ बीजेपी ने भी ब्राह्मणों को रिझाने की कवायद शरू कर दी है. यही वजह है कि पार्टी जल्द ही प्रबुद्ध जन सम्मेलन (Prabuddh Jan Sammelan) शुरू करने जा रही है. इसके लिए प्रदेश बीजेपी इकाई की तरफ से जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. केंद्रीय नेतृत्व से पिछले हफ्ते ही इसे हरी झंडी मिल गई थी. अब राज्य स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक प्रबुद्ध जन सम्मेलन जारी रहेगा.More Related News