UP Assembly Election 2022: औरैया में Amit Shah ने भरी हुंकार, कहा- Akhilesh Yadav के राज में कट्टे-छर्रे बनते थे, एक जाति का होता था काम
ABP News
UP Election 2022: विपक्ष पर गृह मंत्री ने जमकर हमला करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में दो चरण के चुनाव समाप्त हुए हैं. दोनों चरण के चुनाव में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो रहा है.
UP Election: उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद अब तमाम पार्टियां तीसरे चरण की तैयारी में जुट गई हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यूपी के औरैया में हुंकार भरी. विपक्ष पर गृह मंत्री ने जमकर हमला करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में दो चरण के चुनाव समाप्त हुए हैं. दोनों चरण के चुनाव में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो रहा है.
गृह मंत्री ने कहा, पीएम मोदी ने देश के 130 करोड़ लोगों को और उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों को वैक्सीन न दी होती तो आज हम कोरोना की तीसरी लहर में सुरक्षित नहीं होते. जब कोरोना आया तो पूरी दुनिया में यही चल रहा था कि गरीब क्या खाएगा. लेकिन पीएम मोदी ने देश के 80 करोड़ और यूपी के 15 करोड़ गरीबों को हर महीने 5 किलो अनाज मुफ़्त देने का काम किया.