
UP Assembly Election 2020: पहले चरण में 51 सीटें जीतेगी बीजेपी, बोले BJP के फायर ब्रांड संगीत सोम
ABP News
UP Assembly Election 2020: BJP विधायक संगीत सोम का कहना हैं की 'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, ठीक वैसे ही जैसे अखिलेश यादव हिंसा को बढ़ावा देकर वोट हासिल करना चाहते थे.'
Chunav Yatra: BJP विधायक संगीत सोम ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का आश्वासन दिया है. उन्हें एक बार फिर मेरठ जिले की उसी सीट से उम्मीदवारी दी गई है. सोम बोल्ड बयान देने और इलाके में अपनी ठाकुर छवि के लिए जाने जाते हैं. यह भी माना जाता है कि सोम का उनके निर्वाचन क्षेत्र में गढ़ है. यूपी सात चरणों में मतदान करेगा जो 10 फरवरी से शुरू होगा और ठीक एक महीने बाद समाप्त होगा.
बीजेपी विधायक ने कहा, "पहले चरण में 55 सीटों पर मुहर लगी है. 55 में से, मैं गारंटी दे सकता हूं कि लगभग 51 सीटें BJP जीतेंगी. अब आप इससे लाभ-हानि का अंदाजा लगा सकते हैं. पहली बार हमारे पास 45 सीटें थीं, इस बार हम 52 सीटें जीतने जा रहे हैं. मैं गारंटी दे सकता हूं कि आप गणना भी नहीं कर पाएंगे, उत्तर प्रदेश में बीजेपी 350 को पार कर जाएगी. आप इसकी गणना नहीं कर सकते। 11 मार्च को बात करेंगे. मैं गारंटी दे सकता हूं कि बीजेपी 350 सीटों को पार कर जाएगी."