![UP Assembly Election: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, लखनऊ पहुंचे बीएल संतोष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/446df0d59687609acc0bbc6d5044c5fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Assembly Election: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, लखनऊ पहुंचे बीएल संतोष
ABP News
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच चुके हैं. बीएल संतोष चुनाव की तैयारियों को लेकर कई बैठक करेंगे.
लखनऊ. सत्ताधारी दल बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. चुनाव की तैयारियों में कोई कमी ना हो इसके लिए बीजेपी अभी से जुट गई है. इसी सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे हैं. बीएल संतोष का एक महीने के भीतर ये दूसरा लखनऊ दौरा है. अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम, मंत्रियों, पार्टी के पदाधिकारियों साथ बैठक करेंगे. बैठकों का ये सिलसिला शुरू हो चुका है. पहले दिन ही बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह ने संघ के लोगों साथ भी 3 घंटे से अधिक लंबी मुलाकात की.More Related News