![UP Assembly Election: बीजेपी ने तेज की चुनाव की तैयारी, मंडलों की समीक्षा करने कानपुर पहुंचे राधामोहन सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/06/67f839c3651ff293413129825758e58b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Assembly Election: बीजेपी ने तेज की चुनाव की तैयारी, मंडलों की समीक्षा करने कानपुर पहुंचे राधामोहन सिंह
ABP News
यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह विधानसभा चुनाव के सिलसिले में कानपुर पहुंचे हैं. राधामोहन सिंह कानपुर में मंडलों की समीक्षा बैठक करेंगे.
Radha Mohan Singh in kanpur: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह मंडलों की समीक्षा के लिए कानपुर पहुंचे. राधा मोहन सिंह यहां सभी विधायक सांसद और जनप्रतिनिधियों से मिलकर योगी और मोदी सरकार के फीडबैक लेंगे. साथ ही चुनावों को लेकर आलाकमान द्वारा दिए गए निर्देशों को बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं को बताकर चुनावी मैदान में कूदने का आह्वाहन करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह कैंट में स्थित एक होटल में बीजेपी के सांसदों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. राधा मोहन सिंह की माने तो प्रदेश के 9 मंडलों में बैठक कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार अच्छा काम कर रही है. इस बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, क्षेत्रीय बीजेपी अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी, अकबरपुर से सांसद देवेंद्र सिंह भोले, कानपुर उत्तर, कानपुर दक्षिण और कानपुर ग्रामीण के ज़िल अध्यक्ष समेत सभी विधायक बैठक में मौजूद रहे.More Related News