UP Assembly Election: चुनावी अखाड़े में उतरेगी IUML, 103 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान
ABP News
यूपी विधानसभा चुनाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने भी उतरने का एलान किया है. मुस्लिम लीग 103 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
UP Assembly Election: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के दंगल में इंडियन यूनियन मुस्लीम लीग ने भी उतरने का एलान किया है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 103 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. चुनाव के सिलसिले में मुरादाबाद में पार्टी की प्रदेश कार्यकारणी की एक अहम मीटिंग हुई. इस दौरान 103 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया गया. पार्टी का फोकस उन सीटों पर होगा जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है. ओवैसी के साथ गठबंधन के संकेतइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मौलाना कौसर हयात खान और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ नजमुल हसन ने कहा कि हमारी कई राजनितिक दलों से गठबंधन की बात चल रही है. पार्टी नेताओं ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पहले भी एआईएमआईएम के साथ मिलकर यूपी में चुनाव लड़ चुकी है. ऐसे में एक बार फिर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो सकता है. इस दौरान मुस्लिम लीग के नेताओं ने कांग्रेस और सपा पर सत्ता में रहकर मुस्लिमों को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगाया.More Related News