
UP Assembly Election: उम्मीदवारों, समीकरण और गठबंधन पर 10 घंटे चली बीजेपी की मैराथन बैठक, Amit shah बुधवार को फिर करेंगे मंथन
ABP News
UP Assembly Elections 2022: क्षेत्रवार समीक्षा में अमित शाह ने सभी क्षेत्रीय प्रभारियों से बीजेपी के कामकाज व पार्टी के समीकरण को लेकर चर्चा की. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई.
UP Elections 2022: गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी के कोर ग्रुप के साथ 10 घंटे तक मैराथन बैठक की. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के नजरिए से उत्तर प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों की क्षेत्रवार समीक्षा की. सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्रवार समीक्षा में अमित शाह ने सभी क्षेत्रीय प्रभारियों से बीजेपी के कामकाज व पार्टी के समीकरण को लेकर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई.
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की बैठक में पहले चरण, दूसरे और तीसरे चरण की सीटों पर चर्चा हुई. जबकि बाकी चरणों की सीटों के लिए सभी सह प्रभारियों से चर्चा की और फीडबैक लिया. उत्तर प्रदेश बीजेपी के कोर ग्रुप की बुधवार को फिर से अमित शाह बैठक लेंगे. उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए बुधवार सुबह 11 बजे दोबारा बीजेपी की ये बैठक बुलाई गई है.