
UP ANM Recruitment 2021: यूपी में एएनएम के 5000 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई
ABP News
UP NHM ANM Recruitment 2021: एएनएम के इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 है. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी.
Uttar Pradesh ANM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (UP NHM) ने पिछले दिनों एएनएम (ANM) के 5000 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. अब इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है, ऐसे में आप जल्द से जल्द यूपीएनएचएम की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. एएनएम का डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन यूपीएनएचएम की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2021 से शुरू हुए थे. आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 है. इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 है. फिलहाल यूपीएनएचएम ने इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.