UP Ambulance Strike: अनट्रेंड ड्राइवरों से मरीजों की जान खतरे में, स्ट्रेचर तक नहीं खोल पा रहे हैं
ABP News
यूपी में एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल जारी है. इस बीच उन्नाव जिला प्रशासन ने आनन फानन में नये ड्राइवरों को एम्बुलेंस चलाने के लिए रख लिया है, लेकिन इन्हें तमाम तकनीकी पहलुओं की जानकारी नहीं है.
Ambulance Strike in Unnao: उत्तर प्रदेश में 108, 102 और एएलएस एंबुलेंस सेवा के कर्मियों ने हड़ताल जारी है. इसके चलते आकस्मिक सेवा के मरीजों को अस्पताल लाने में बड़ी समस्याएं हो रही हैं. हड़ताल न समाप्त करता देख उन्नाव जिला प्रशासन ने हड़ताली एंबुलेंस कर्मियों से एंबुलेंस की चाबी लेकर नए ड्राइवरों को एंबुलेंस चलाने का काम दे दिया. नए ड्राइवर एंबुलेंस चलाने और मरीजों को सुविधावपूर्वक लाने ले जाने के लिए पूरी तरीके से अनट्रेंड हैं. इन एम्बुलेंस में सिर्फ चालक ही है, दूसरा कोई ट्रेंड मेडिकल स्टाफ भी इन गाड़ियों में तैनात नहीं हुआ है. जिस कारण मरीजों को लाने और ले जाने में उनके साथ होने वाले व्यवहार की कुछ तस्वीरें पिछले दो दिनों से लगातार देखने को मिल रही हैं. अनट्रेंड ड्राइवर बने खतराMore Related News