
UP 69000 Teacher Recruitment: इलाहाबाद HC में आज सुनवाई, गलत प्रश्नों पर अभ्यर्थी दाखिल करेंगे हलफनामा
ABP News
यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े एक विवाद को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. अभ्यर्थी आज गलत प्रश्नों पर हलफनामा पेश करेंगे.
UP Teacher Recruitment: यूपी के प्राइमरी स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज एक बार फिर सुनवाई होनी है. आज होने वाली सुनवाई में याचिका दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में गलत या पाठ्यक्रम से बाहर पूछे गए सवालों का ब्योरा हलफनामे के साथ दाखिल करना है. अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के आधार पर ही अदालत आगे सुनवाई करेगी. क्या है आरोप?बता दें कि कई अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर ये आरोप लगाया था कि भर्ती परीक्षा में पूछे गए कई सवाल या तो गलत है या निर्धारित पाठ्यक्रम से बाहर के थे. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच अभ्यर्थियों की याचिका को खारिज कर चुकी है. अभ्यर्थियों ने सिंगल बेंच के फैसले को डिवीजन बेंच में चुनौती दी थी. आज मामले की सुनवाई जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस दिनेश पाठक की डिवीजन बेंच में होगी.More Related News