
UP: 24 घंटे में 33,42,360 कोविड वैक्सीन लगाई गईं, किसी भी राज्य द्वारा एक दिन में यह सर्वाधिक टीकाकरण
NDTV India
राज्य सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की नियंत्रित स्थिति के दृष्टिगत प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की कुल 33 लाख, 42 हजार, 360 डोज़ लोगों को दी गई है. एक दिन में किसी राज्य द्वारा लोगों को दी गई वैक्सीन की यह सर्वाधिक खुराक है. राज्य में अब तक 08 करोड़ 08 लाख 78 हजार 135 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. यह किसी भी प्रदेश में किया गया सर्वाधिक टीकाकरण है.More Related News