
UP: 16 अगस्त से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कोविड गाइडलाइन्स का करना होगा पालन
ABP News
यूपी सरकार ने 16 अगस्त से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है. फिलहाल स्कूलों को 50 फीसदी की क्षमता के साथ ही खोला जाएगा.
UP Schools Reopen News: उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय 16 अगस्त से एक बार फिर खुलेंगे. सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक में मंथन के बाद ये फैसला लिया है. डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि फिलहाल विद्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ 2 शिफ्ट में चलेंगे. प्रतिदिन 4-4 घंटे की दो शिफ्ट होंगी. वहीं, यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में UG और PG सेकंड ईयर की ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन 16 अगस्त से, फर्स्ट ईयर की कक्षाओं का संचालन 1 सितंबर और बाकी सभी कक्षाओं के संचालन 13 सितंबर से होगा. कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई फिलहाल ऑनलाइन ही चलेगी. कोविड गाइडलाइन्स का करना होगा पालन शिक्षण संस्थानों का संचालन कोविड गाइडलाइन्स के अनुसार होगा. शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने के मद्देनजर सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और मास्क की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा क्लासेज में सोशल डिस्टेंसिंग भी रखनी होगी. डॉ दिनेश शर्मा ने बताया की 10वीं और 12वीं के सभी बोर्ड के परिणाम आ चुके हैं. ऐसे में सभी यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज में 5 अगस्त से स्नातक के प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे. यूनिवर्सिटी मेरिट से एडमिशन लेंगी या प्रवेश परीक्षा से इसका फैसला कुलपति पर छोड़ दिया गया है. शिक्षण संस्थानों के प्रारंभ होने के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के स्टूडेंट्स के वैक्सीनशन के विशेष शिविर लगाए जाएंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी तैयारी के निर्देश दिए गए हैं.More Related News