UP: 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को लगेगा कोविड का टीका, बनाए जाएंगे स्पेशल बूथ
ABP News
उत्तर प्रदेश में जिन अभिभावकों के बच्चे 12 वर्ष से कम आयु के हैं, उनका टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा. हर जिले में 'अभिभावक स्पेशल' बूथ बनाए जाएंगे. यूपी सरकार ने विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए योगी सरकार इस समय अलग-अलग स्तर पर तैयारियों में जुटी है. इसी के तहत सरकार ने अब 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों का कोविड वैक्सीनशन कराने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में जिन अभिभावकों के बच्चे 12 वर्ष से कम आयु के हैं, उनका टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा. हर जिले में 'अभिभावक स्पेशल' बूथ बनाए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं. ये अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए उपयोगी होगा. वैक्सीन का सुरक्षा कवच देने की योजनाइस फैसले के बाद कई लोगों के मन में ये भी सवाल आया की आखिर 12 साल तक के बच्चों के लिए ऐसा स्पेशल अभियान क्यों? असल में तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक है. इसके लिए प्रदेश में PICU भी तैयार किए जा रहे हैं कि अगर कोई कोरोना की चपेट में आए तो उसको बेहतर इलाज मिल सके. लेकिन, अगर कोई बच्चा इसकी चपेट में आता है तो जाहिर है कि उसके अभिभावक ही उसकी देखभाल करेंगे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने ऐसे अभिभावकों को प्राथमिकता पर वैक्सीन का सुरक्षा कवच देने की योजना बनाई है.More Related News