UP: हॉस्पिटल की दीवार से लटका मिला स्टाफ गर्ल का शव, परिजनों ने लगाया रेप और हत्या का आरोप
AajTak
UP Uanno News: अस्पताल स्टाफ की तरफ से कहा जा रहा है कि मृतक युवती बीती रात अस्पताल के अंदर सोई हुई थी. सुबह जागने पर उसका शव लटके होने की सूचना मिली.
UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक प्राइवेट अस्पताल में एक दिन पहले ही ड्यूटी पर आई युवती का शव फंदे से लटकता मिला है. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
घटना की सूचना मिलने पर मृतक युवती के परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवती की हत्या सहित अन्य गम्भीर आरोप लगाए हैं. मामले की गंभीर को देखते हुए घटना स्थल पर भारी पुलिस बल के साथ सीओ जांच में जुटे हुए हैं. यह मामला उन्नाव के कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के हरदोई-उन्नाव मार्ग किनारे दुल्लापुरवा गांव के निकट एक निजी अस्पताल का है. जहां अस्पताल की दीवार पर लगी सरिया से युवती का शव लटका पाया गया.
मृतक युवती ने अपने मुंह पर मास्क पहन रखा था. उसने हाथों में रुमालनुमा एक कपड़ा पकड़ रखा था. उसके दोनों हाथ सीने और दीवार के बीच दबे हुए थे.
वहीं, अस्पताल स्टाफ की तरफ से कहा जा रहा है कि मृतक युवती बीती रात अस्पताल के अंदर सोई हुई थी. सुबह जागने पर उसका शव लटके होने की सूचना मिली.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवती की उम्र 19 साल थी. वो बीते शुक्रवार को ही अस्पताल स्टाफ के साथ आई थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को नीचे उतरवाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
वहीं, परिजनों की ओर से युवती की हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. मृतक 8 बहनों में चौथे नंबर की थी, जो नौकरी कर घर चलाने में मदद करती थी. जिस अस्पता में घटना हुई है वो उसका उद्घाटन कुछ दिन पहले ही किया गया है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर इसी हॉस्पिटल के चांद आलम, नूर आलम, अनिल समेत एक अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.