![UP: स्कूली छात्रों के अभिभावकों के अकाउंट में 1100-1100 रुपये भेजेगी योगी सरकार, जानें क्या है योजना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/dd167300e986899e2ddae3bd6b241f4e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP: स्कूली छात्रों के अभिभावकों के अकाउंट में 1100-1100 रुपये भेजेगी योगी सरकार, जानें क्या है योजना
ABP News
सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों के अकाउंट में 1100-1100 रुपये भेजेंगे. योगी आज से इस योजना की शुरुआत करेंगे.
यूपी (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म और बैग खरीदने के लिए आज पैसा देगी. सरकार छात्रों के परिजनों के खाते में 1100-1100 रुपये ट्रांसफर करेगी. सीएम योगी आज इस योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना से प्रदेश के करीब 1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को लाभ होगा.
पैसा क्यों भेजेगी सरकार?कक्षा 1-8 तक के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का पैसा उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा. इसमें स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्वेटर खरीदने के लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा के परिजनों के खाते में 1100-1100 रुपये भेजे जाएंगे. सीएम योगी आज शाम 5 बजे अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर योजना का शुभारंभ करेंगे.