UP से MP तक- इन 5 राज्यों में घटे कोरोना के एक्टिव केस
The Quint
Coronavirus India update: 7 मई 2021: भारत में लगातार 2 दिन कोरोना केस 4 लाख के पार हो गए, 7 May 2021: Corona case crosses 4 lakhs for 2 consecutive days in India
भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के केस 4 लाख के पार पहुंच गए. ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना के केस लगातार 2 दिन 4 लाख के पार हो गए हैं. 7 मई को जारी स्वास्थ्य आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,14,188 नए कोरोना केस सामने आए और 3,915 लोगों की मौत हुई.देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामलेबेतहाशा बढ़ रहे कोरोना केस के बीच पिछले 24 घंटे में 5 राज्यों के एक्टिव केस में गिरावट देखी गई. तेलंगाना में 3276, उत्तर प्रदेश में 2630, महाराष्ट्र में 2501, मध्य प्रदेश में 630, गुजरात में 599 कोरोना के एक्टिव मामले घटे हैं.इन राज्यों के अलावा दिल्ली में 1230, दादरा-दमन दीव में 18, लद्दाख में 62 एक्टिव केस कम हुए. (Subscribe to FIT on Telegram)Published: 07 May 2021, 12:00 PM IST...More Related News