UP: सेना के जवान का शव निजी एंबुलेंस में देखकर भड़के गांववाले, नेशनल हाई-वे जाम कर की तोड़फोड़
ABP News
गाजीपुर के जवान की दो से तीन दिन पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी और उनका शव निजी एंबुलेंस से लाया जा रहा था. परिवार के रिश्तेदार और गांववाले ये देखकर भड़क गये.
गाजीपुर: गाजीपुर में भारतीय सेना के जवान के शव को निजी एंबुलेंस से लाने पर रिश्तेदार व गांववालों ने जमकर बवाल किया. यही नहीं, उन्होंने नेशनल हाई-वे जाम कर दिया. घटना क्रम के मुताबिक, बहरियाबाद थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के निवासी अभिषेक यादव भारतीय सेना के जवान थे, उनकी दो से तीन दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई, जिसकी जानकारी उनके परिवार के लोगों को आर्मी वालों ने दी थी. निजी एंबुलेंस में शव देखकर भड़के गांववालेMore Related News