![UP: सिक्योरिटी गार्डों ने सोसायटी में रहने वाले शख्स को बेरहमी से पीटा, लाठी-डंडों से किया हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/45109527b7642c500637ce952c95845d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP: सिक्योरिटी गार्डों ने सोसायटी में रहने वाले शख्स को बेरहमी से पीटा, लाठी-डंडों से किया हमला
ABP News
Noida lotus boulevard society: नोएडा (Noida) में लोटस बुलेवार्ड सोसायटी के गार्डों ने रेजिडेंट सुरेश कुमार (Suresh Kumar) की बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Guards Beat up Resident in Noida: नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के लोटस बुलेवार्ड सोसायटी (Lotus Boulevard Society) में सिक्योरिटी गार्डों (Security Guard) द्वारा एक रेजिडेंट (Resident) के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वहीं, पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर 39 पुलिस से की है. पुलिस (Police) वीडियो के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. गार्डों ने की पिटाईदरअसल, 17वीं मंजिल पर रहने वाले सुरेश कुमार ने अपने फ्लैट में कुछ काम कराने के लिए फ्लैट की चाभी सोसायटी के मेन गेट पर स्थित सिक्योरिटी गार्ड रूम में दी थी. आरोप है कि मंगलवार को फ्लैट में कार्य करने आए व्यक्ति को गार्ड ने फ्लैट की चाभी नहीं दी, जिसको लेकर सुरेश गार्डों से बात करने पहुंचे थे. इसी दौरान गार्डों और सुरेश में बहस हो गई. जिसके बाद गार्डों ने सुरेश पर लाठी-डंडों की बरसात कर दी.More Related News