UP सरकार ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाने की अनुमति दी
The Quint
Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन और लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति मिल गई है. UP govt has allowed Priyanka Gandhi and Rahul Gandhi to visit Lakhimpur Kheri.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन और लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति मिल गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इन्हें दौरा करने की इजाजत दे दी है. इसके अलावा, AAP के डेलीगेशन को भी अनुमति मिल गई है.AAP ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी कि तीन दिन की पुलिस हिरासत के बाद सांसद संजय सिंह सीतापुर से लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं.3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा और 4 अक्टूबर को प्रदर्शन के बाद सरकार ने राजनेताओं को शहर में जाने से रोक दिया था.4 अक्टूबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेता लखीमपुर खीरी जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उन्हें रोक लिया. प्रियंका गांधी को हरगांव से यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को जब रोका गया तो वो अपने घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. शिवपाल यादव, संजय सिंह, सतीश मिश्रा, जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद को भी लखीमपुर खीरी जाने से रोका गया.5 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 06 Oct 2021, 1:40 PM IST...