UP सरकार के अनुरोध के बाद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई टली
NDTV India
दरअसल, बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की पत्नी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं. उन्होंने अदालत से मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है. उन्होंने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी ने पति मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल ट्रांसफर करने के दौरान और कोर्ट में पेशी समेत अन्य मौकों पर सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश देने की मांग की है.
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की सुरक्षा की याचिका पर सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यूपी सरकार के आग्रह पर सुनवाई टाली है. सरकार की ओर से बताया कि सरकारी वकील बदले गए हैं और वकालतनामा दाखिल नहीं हो पाया है. इसलिए दो हफ्ते सुनवाई टाली जाए. जस्टिस अशोक भूषण और आर सुभाष रेड्डी की बेंच ने सुनवाई की. याचिका में मुख्तार अंसारी की जान की सुरक्षा की मांग की गई है.More Related News