
UP सरकार की याचिका पर SC ने ट्विटर इंडिया के पूर्व MD को जारी किया नोटिस
The Quint
Ghaziabad Loni Case: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की याचिका पर ट्विटर इंडिया के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी को नोटिस जारी किया है. Supreme Court has issued a notice to former MD of Twitter India Manish Maheshwari, on UP Govt's plea.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को Twitter India के तत्कालीन प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को जारी व्यक्तिगत उपस्थिति के नोटिस को रद्द करने के कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर नोटिस जारी किया है. उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रस्तुत किया कि कानून का एक प्रश्न था जिसकी जांच की आवश्यकता थी और फिलहाल इस कारण की अनदेखी की गई कि समन क्यों जारी किया गया था. मेहता ने कहा कि सवाल हाईकोर्ट के क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार के बारे में है.ADVERTISEMENTमुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, "हम नोटिस जारी करेंगे, मामले की विस्तार से सुनवाई करेंगे."माहेश्वरी को नोटिस ट्विटर पर एक उपयोगकर्ता द्वारा सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील वीडियो अपलोड करने की जांच के सिलसिले में जारी किया गया था. अगस्त में माहेश्वरी को माइक्रोब्लॉगिंग साइट के राजस्व रणनीति और संचालन विभाग में एक वरिष्ठ निदेशक के रूप में अमेरिका में स्थानांतरित कर दिया गया था.वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एम. सिंघवी और सिद्धार्थ लूथरा माहेश्वरी के लिए उपस्थित थे.मेहता ने 8 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था कि हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा तत्कालीन ट्विटर एमडी को जारी किए गए सम्मन में हस्तक्षेप किया था.उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 जुलाई के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अनुमति याचिका दायर की, जिसने नोटिस को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया. माहेश्वरी ने इस मामले में आदेश पारित होने से पहले सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट भी दायर किया था.गाजियाबाद पुलिस ने माहेश्वरी को नोटिस जारी कर एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमले के वायरल वीडियो से जुड़ी जांच में पूछताछ के लिए लोनी पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा था.कर्नाटक हाईकोर्ट ने 24 जून को गाजियाबाद में लोनी पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में माहेश्वरी को सुरक्षा प्रदान की.ADVERTISEMENTमामला एक वीडियो के प्रसार से जुड़ा है जिसमें बुजुर्ग अब्दुल शमद सैफी ने आरोप लगाया था कि 5 जून को कुछ युवकों ने उन्हें 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया था. सांप्रदायिक असंतोष को भड़काने के...