
UP: सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना की वजह से फिलहाल टले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव
ABP News
यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए होने वाले चुनाव को टाल दिया है. फिलहाल ना तो 75 जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों पर चुनाव होंगे और ना ही 826 ब्लॉक प्रमुख पदों पर कोई वोटिंग होगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए होने वाले चुनाव पर पड़ा है. सरकार ने फिलहाल इन दोनों ही चुनावों को टाल दिया है. यानी फिलहाल ना तो 75 जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों पर चुनाव होंगे और ना ही 826 ब्लॉक प्रमुख पदों पर कोई वोटिंग होगी. इसके पीछे पंचायती राज मंत्री का तर्क है कि अभी कोरोना के चलते प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है जब प्रदेश में स्थितियां सामान्य होंगी, कोरोना के मामले कम होंगे तो इन दोनों पदों पर चुनाव कराया जाएगा. अप्रत्यक्ष रूप से होते हैं ये चुनाव यूपी में पंचायत के चुनाव 4 चरणों में संपन्न हुए थे. 4 पदों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वोट डाले गए. यानी इसमें आम जनता ने वोट डाले. इस पंचायत चुनाव में कुल 12 करोड़ से ज्यादा वोटर थे. पद के लिहाज से इस पंचायत चुनाव को दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव कहा जाता है. अब जब 4 पदों के लिए चुनाव हो गए हैं तो पूरे प्रदेश में 75 जिला पंचायत अध्यक्ष और 826 ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव होने हैं. ये चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होते हैं यानी इसमें आम वोटर वोट नहीं देता बल्कि पंचायत चुनाव में जीत कर आए प्रधान, पंच और बीडीसी और जिला पंचायत के सदस्य वोट डालते हैं.More Related News