UP: समाजवादी पार्टी के सांसद का 'अजीबोगरीब' बयान, 'अफगानिस्तान की आजादी के लिए लड़ रहा तालिबान'
NDTV India
उत्तर प्रदेश: यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बर्क पर निशाना साधते हुए कहा है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और समाजवादी पार्टी के नेताओं में कोई फर्क नहीं है. मौर्य ने कहा, समाजवादी पार्टी कुछ भी कह सकती है.यदि तालिबान को लेकर समाजवादी पार्टी का ऐसा बयान आता है तो इमरान खान और समाजवादी पार्टी में क्या फर्क है?
Shafiqur Rahman Barq's statement on Taliban: अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban control on Afghanistan)के नियंत्रण को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफीकुर रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq)का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. उत्तर प्रदेश (UP) के संभल से SP सांसद बर्क ने कहा है कि तालिबान अपने देश की आजादी के लिए लड़ रहे है और अफगान लोग उसके नेतृत्व में आजादी चाहते हैं. न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में तालिबान के समर्थन में आते हुए बर्क ने कहा, 'जब भारत, ब्रिटिश शासन के अधीन था तब हमाारे देश ने आजादी के लिए जंग लड़ी. अब तालिबान अपने देश को आजाद करना और चलाना चाहते हैं. तालिबान वह ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को अपने मुल्क में जमने नहीं दिया. 'More Related News