UP: वैक्सीनेशन से बचने के लिए इस गांव के कुछ लोगों ने नदी में लगाई छलांग, DM बोले- भ्रांतियों से बचें लोग
ABP News
यूपी के बाराबंकी जिले के एक गांव में कोरोना वैक्सीनेशन से बचने के लिए कुछ लोगों ने नदी में छलांग लगा दी. घटना उस वक्त हुई जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में टीकाकरण कराने के लिए गई थी. बाराबंकी के डीएम ने कहा है कि लोग टीका अवश्य लगवाएं.
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है. लेकिन ऐसे समय में भी लोगों में कोरोना का टीका लगवाने को लेकर हिचकिचाहट देखने को मिल रही है. बाराबंकी के सिसोदा गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोरोना के टीकाकरण से बचने के लिए लोग नदी में कूद गए. घटना उस वक्त हुई जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में टीकाकरण कराने के लिए गई थी. ये हालात तब हैं जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड मुक्त गांवों को 'मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव' अभियान के तहत पुरस्कृत करने की घोषणा की है. लोग टीका अवश्य लगवाएंइस बीच बाराबंकी के जिला अधिकारी ने कहा कि ''हमें पता चला कि लोगों ने टीका नहीं लगवाने के कारण नदी में छलांग लगाई. सभी लोग भ्रांतियों से बचें. टीका सुरक्षित है. लोग टीका अवश्य लगवाएं.''More Related News