
UP: वैक्सीनेशन में लापरवाही, कुछ मिनटों के अंतराल में महिला को लगा दिए गए 2 टीके, पढ़ें खबर
ABP News
यूपी के कुशीनगर जिले में 60 वर्षीया महिला को कुछ ही मिनटों के अंतर पर कोरोना वैक्सीन के दो टीके लगा दिए गए. सीएमओ इस पूरे मामले को झूठा बताने में लगे हैं.
kushinagar Negligence in Vaccination: कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक 60 वर्षीया महिला को कुछ ही मिनटों के अंतर पर कोरोना वैक्सीन के दो टीके लगा दिए गए. महिला ने जब इसका विरोध किया और डॉक्टर से बताया तो डॉक्टर के भी होश उड़ गए. डॉक्टर ने महिला को समझाया कि कुछ नहीं होगा, आधे घंटे आराम कर लो. लगभग एक घंटे बाद महिला अपने घर लौट आई. महिला ने सुनाई आपबीती हॉस्पिटल में बैठे रहने के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया तो महिला ने अपनी आपबीती सुनाई. इस मामले में जैसे ही खबर न्यूज चैनलों पर चली तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीएमओ ने सीएचसी का दौरा किया और अपने लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों को बचाने में लग गए हैं. सीएमओ इस पूरे मामले को झूठा बताने में लगे हैं. वहीं, महिला कह रही है कि उसको दो इंजेक्शन लगाए गए थे.More Related News