UP: विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना ने बीजेपी के लिए खड़ी की नई चुनौतियां, योगी ने संभाला मोर्चा
ABP News
2017 के चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने 403 सदस्यों वाली विधानसभा में 325 सीटें जीती थीं. मुख्य विपक्षी दल सपा 50 का आंकड़ा नहीं पार कर सकी और कांग्रेस दहाई से भी नीचे सिमट गई. बहुजन समाज पार्टी को भी 19 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों को उपचार मिलने में पेश आने वाली समस्याओं से आम जनता के साथ-साथ खुद बीजेपी नेताओं में भी खासा रोष है. उन्होंने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों की नाराजगी सत्तारूढ़ दल के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं. प्रदेश के हरदोई जिले से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में प्रशासन की कोशिशों से संतुष्ट नहीं हैं और कहते हैं "आम लोगों की बात तो दूर, अति महत्वपूर्ण (वीआईपी) समझे जाने वाले लोगों के लिए भी व्यवस्था नहीं हो पाई.'' हरदोई जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित गोपामऊ विधानसभा सीट से श्याम प्रकाश 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए और उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की राजेश्वरी को 31,387 मतों से पराजित किया था. श्याम प्रकाश इससे पहले 2012 में गोपामऊ निर्वाचन क्षेत्र से ही सपा के टिकट पर निर्वाचित हुए थे और पिछले चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. प्रकाश ने कहा, ''कोरोना वायरस से निपटने की व्यवस्था से लोग संतुष्ट नहीं हैं. आम लोगों की छोड़िए वीआईपी की भी व्यवस्था नहीं हो पाई.''More Related News