UP: विधानसभा चुनाव से पहले इन शहरों में कमिश्नरेट प्रणाली लागू कर सकती है योगी सरकार
ABP News
डीजीपी मुख्यालय में एक कमेटी पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था की कमियां और सुधार के संबंध में मन्थन कर रही है. गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा व मेरठ में यह व्यवस्था लागू करने पर विचार किया जा रहा है.
Commissionerate System: राजधानी लखनऊ समेत 4 शहरों में कमिश्नरेट प्रणाली की सफलता को देखते हुए अब कुछ अन्य महानगरों में भी ये व्यवस्था लागू करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल गाजियाबाद और प्रयागराज का नाम पहले स्थान पर है. योगी सरकार विधानसभा चुनाव के पहले इन 2 शहरों में कमिश्नरेट लागू कर सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्रालय को चार शहरों में लागू कमिश्नरेट व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश दिए हैं जो इस बात का संकेत है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दो और शहरों में कमिश्नरेट बनाने का फैसला होना है. डीजीपी मुख्यालय में एक कमेटी पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था की कमियां और सुधार के संबंध में मन्थन कर रही है. डीजीपी खुद पुलिस कमिश्नरेट के एक-एक शहरों की समीक्षा कर रहे हैं. शहरों से मिल रहे सकारात्मक परिणामों को देखते हुए गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा व मेरठ में यह व्यवस्था लागू करने पर विचार किया जा रहा है.More Related News