
UP: विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी, ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित कर रही BSP
NDTV India
यूपी : बीएसपी के प्रमुख नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि यह सम्मेलन 90 दिन चलेगा. मिश्रा ने बताया कि पहला फेज, भगवान श्री राम के दर्शन से जबकि दूसरा फेज वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन से शुरू हुआ. तीसरा फेज काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन से और चौथा फेज चित्रकूट में दर्शन से हुआ.
यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सूबे के वोट प्रतिशत में अच्छा खासा हिस्सा रखने वाले ब्राह्मणों को लुभाने के लिए बहुजन समाज पार्टी यानी BSP, ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित कर रही है. बीएसपी के प्रमुख नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि यह सम्मेलन 90 दिन चलेगा. मिश्रा ने बताया कि पहला फेज, भगवान श्री राम के दर्शन से जबकि दूसरा फेज वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन से शुरू हुआ. तीसरा फेज काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन से और चौथा फेज चित्रकूट में दर्शन से हुआ.पांचवां फेज श्रावस्ती में भगवान बुद्ध के दर्शन से शुरू हुआ. इसके बाद लखनऊ में विशाल ब्राह्मण सम्मेलन होगा जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल होंगी.More Related News