UP: विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, 16 अगस्त से शुरू होगी BJP की जन आशीर्वाद यात्रा
ABP News
BJP Jan Ashirwad Yatra: जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बीजेपी सरकार के अब तक के कामों को जनता के बीच पहुंचाएंगी. ये पूरी यात्रा तकरीबन 3500 किलोमीटर की होगी.
BJP Jan Ashirwad Yatra: उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश को तवज्जो दी गई. प्रदेश से आने वाले 7 सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह मिली और अब ये नए मंत्री 16 अगस्त से पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे. जिसके जरिए बीजेपी की कोशिश है कि 120 विधानसभा क्षेत्रों और 35 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव से पहले पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जाए. इस जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बीजेपी उस खास वोट बैंक को भी साधने की कोशिश में है जिनसे चुनकर ये जनप्रतिनिधि आते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस 3500 किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा में कौन कहां और कब जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार में दिखा था यूपी का दबदबा बीते जुलाई महीने में जब मोदी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ तब उसमें उत्तर प्रदेश का दबदबा देखने को मिला, हालांकि इसके पीछे एक बड़ी वजह साल 2022 में होने वाली यूपी के विधानसभा चुनाव भी रहे. उत्तर प्रदेश से आने वाले लोकसभा और राज्यसभा के 7 सदस्यों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली. इन लोगों को मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री अलग-अलग विभागों में बनाया गया. जो 7 नए मंत्री बनाए गए उनमें महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी, जालौन से सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, राज्यसभा सदस्य बीएल वर्मा, मिर्जापुर से अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल, आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल, लखीमपुर से सांसद अजय मिश्र टेनी, मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर शामिल हैं.More Related News