UP: वर्चुअल सुनवाई में 'फेस पैक लगाकर, बनियान पहनकर शामिल हुए वकील', नाराज HC ने जारी किया ड्रेस कोड
NDTV India
इलाहाबाद हाईकोर्ट कहा कि एक वकील साहब तो बिस्तर पर लेट कर और एक वकील साहिबा तो फेस पैक लगाकर हियरिंग में शामिल हो गयीं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि पुरुष-महिला वकीलों को वर्चुअल माध्यम से पेश होने के दौरान सादी सफेद शर्ट/सफेद सलवार-कमीज/सादी सफेद साड़ी के साथ सफेद नेक बैंड पहनना आवश्यक है. अगर वे काला कोट भी पहनते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा.
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने कहा है कि कोविड की वजह से चल रही कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई (Virtual Hearing) में कुछ वकील रंग बिरंगे कपड़े पहन रहे हैं, कुछ स्कूटर पर बैठ कर बहस में शामिल हो रहे हैं तो कुछ बिस्तर पर आराम फरमाते हुए. यही नहीं एक महिला वकील तो फेस पैक लगा कर वर्चुअल हियरिंग में शामिल हुईं. यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी वकीलों को इसके लिए तयशुदा ड्रेस पहननी होगी.More Related News