UP: लखीमपुर खीरी में स्कूल के लिए निकलीं नौवीं कक्षा की 3 लड़कियां लापता
The Quint
Three Girls Missing; लखीमपुर खीरी में तीन छात्राएं स्कूल के लिए निकली लेकिन जब देर शाम घर नहीं लौटी तो माता पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, पुलिस ने तलाशी के लिए टीम गठित कर सीसीटीवी फूटेज को खंगालना शूरु कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन लड़कियों के एक साथ लापता होने की घटना सामने आई है. तीनों लड़कियां स्कूल के लिए निकली थीं. मामले में फिलहाल पुलिस की जांच जारी है, लेकिन अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है. ना ही लड़कियों के गायब होने के पीछे की वजह का पता लग पाया है. घर से स्कूल के लिए निकली तीनों छात्राएं जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचीं, तो घर वालों ने पुलिस को सूचना दी.ADVERTISEMENT एसपी विजय ढुल ने निघासन कस्बे के सीओ सुबोध कुमार जायसवाल के नेतृत्व में चार पुलिस की टीम को लगाया है. एसपी भी इस पूरे मामले की खुद ही निगरानी कर रहे हैं.सूचना मिली थी कि कक्षा 9 की तीन छात्राएं सुबह स्कूल के लिए निकली थीं, जो घर नहीं लौटी, उनके माता-पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है. मैंने पुलिस की टीम को तलाशी में लगाया है. घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच चल रही है.विजय ढुल, एसपी पुलिस ने इस संबंध में स्कूल प्रशासन के लोगों और साथी छात्राओं से भी बातचीत की है. तीनों लड़कियों के फोटो भी जारी किए गए हैं, जिनके साथ उनसे संबंधित डिटेल भी हैं. लोगों से लड़कियों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...