
UP: लखनऊ में घर से मिली पिता-बेटे की लाश, कोरोना से मौत की आशंका
The Quint
Father Son Death in Lucknow: पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उनकी मौत कोरोना या किसी अन्य वजह से हुई है. Police is investigating whether he died due to corona or some other reason.
लखनऊ में कृष्णा नगर इलाके में एक 65 साल के बुजुर्ग और उसके बेटे को उनके घर के अंदर मृत पाया गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उनकी मौत कोरोना या किसी अन्य वजह से हुई है. मृतकों की पहचान 65 साल के अरविंद गोयल और उनके बेटे कशिश के रूप में की गई है, उनके शव शनिवार रात बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए.अरविंद की पत्नी रंजना गोयल भी बेहोशी की हालत में दूसरे कमरे में पाई गईं, उन्हें लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अंतिम रिपोर्ट आने तक वह बेहोश थी. मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने यूपी 112 को फोन कर घर से आने वाले बदबू की सूचना दी, एडीसीपी, मध्य क्षेत्र और कृष्णा नगर एसएचओ के नेतृत्व में एक पुलिस दल मौके पर पहुंची.एडीसीपी, मध्य क्षेत्र, चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने कहा कि घर के मुख्य द्वार और दरवाजे अंदर से बंद पाए गए और उन्हें ग्राउंड फ्लोर पर प्रवेश करने के लिए इसे खोलना पड़ा. पुलिस ने पूरे पीपीई किट में घर में प्रवेश किया और सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन किया और शवों को बरामद किया. डीसीपी, सेंट्रल जोन सोमेन बर्मा ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है....More Related News