![UP: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में बनेगा इतिहास, पहली बार आएगी प्रेसिडेंशियल ट्रेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/960830b0abaab5e48096d2d367f98564_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में बनेगा इतिहास, पहली बार आएगी प्रेसिडेंशियल ट्रेन
ABP News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस स्पेशल ट्रेन से लखनऊ पहुंचेगें. उनके स्वागत के लिए प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
लखनऊः आगामी सोमवार का दिन राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के लिए इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. दरअसल सोमवार को पहली बार चारबाग रेलवे स्टेशन में प्रेसिडेंशियल ट्रेन आएगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस खास ट्रेन से लखनऊ पहुंचेंगे. इस दौरान स्टेशन का मेन एंट्री गेट करीब 5 घंटे तक बंद रहेगा. सभी ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया जाएगा जबकि यात्री आने-जाने के लिए पार्सल घर वाले रास्ते का इस्तेमाल करेंगे. राज्यपाल और सीएम रहेंगे मौजूदराष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चारबाग रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन सतर्क है और तैयारियां पूरी कर ली गई है. सेना की खुफिया इकाई को भी अलर्ट कर दिया गया है. चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास की हर गतिविधि पर अफसर पैनी नजर रख रहे हैं.More Related News